भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा की कबूतर हो या कचौड़ी किसी को बख्शा नही जाएगा दिन रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! "कबूतर" हो या "कचौड़ी", किसी को बख्शा नहीं जाएगा! अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है! इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी!
भोपाल तलैया थाने का मामला पुलिस पर किया जान लेवा हमला इतवारा में कुछ लोग गलियो में एकत्रित हो रहे थे सूचना पर टीम मौके पर पहुंची कब पुलिस समझाइश दे रही तभी कुछ निगरानी बदमाश लोगो ने चाकू से हमला कर दिया पुलिस ने 15 लोगो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है पुलिस के जवान लक्ष्मण और सतीश पर हिस्ट्रीसीटर शाहिद कबूतर एवं उसके साथियों चाकू से हाथ व कंधे पर हमला किया ओर मौका पाते ही अंधरे ला फूड उठाकर भगवान निकले पुलिस तलाश लर रही है