नवरात्र महापर्व का आरंभ आज माँ दुर्गा का प्रथम स्वरूप शैलपुत्री देवी

नवदुर्गा (नवरात्रि) में माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप श्री शैलपुत्री जी की पूजा


〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰


वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्द्वकृत शेखराम।


वृषारूढ़ा शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम॥


 


श्री दुर्गा का प्रथम रूप श्री शैलपुत्री हैं। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण ये शैलपुत्री कहलाती हैं। नवरात्र के प्रथम दिन इनकी पूजा और आराधना की जाती है। गिरिराज हिमालय की पुत्री होने के कारण भगवती का प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का है, जिनकी आराधना से प्राणी सभी मनोवांछित फल प्राप्त कर लेता है।


माँ शैलपुत्री दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएँ हाथ में कमल का पुष्प लिए अपने वाहन वृषभ पर विराजमान होतीं हैं. नवरात्र के इस प्रथम दिन की उपासना में साधक अपने मन को ‘मूलाधार’ चक्र में स्थित करते हैं, शैलपुत्री का पूजन करने से ‘मूलाधार चक्र’ जागृत होता है और यहीं से योग साधना आरंभ होती है जिससे अनेक प्रकार की शक्तियां प्राप्त होती हैं।


 


मां दुर्गा शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक सनातन काल से मनाया जाता रहा है. आदि-शक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में पूजा की जाती है. अत: इसे नवरात्र के नाम भी जाना जाता है. सभीदेवता, राक्षस, मनुष्य इनकी कृपा-दृष्टि के लिए लालायित रहते हैं. यह हिन्दू समाज का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसका धार्मिक, आध्यात्मिक, नैतिकव सांसारिक इन चारों ही दृष्टिकोण से काफी महत्व है.दुर्गा पूजा का त्यौहार वर्ष में दो बार आता है, एक चैत्र मास में और दूसरा आश्विन मास में चैत्र माह में देवी दुर्गा की पूजा बड़े ही धूम धाम से की जाती है लेकिन आश्विन मास का विशेष महत्व है. दुर्गा सप्तशती में भी आश्विन माह के शारदीयनवरात्रों की महिमा का विशेष बखान किया गया है. दोनों मासों में दुर्गा पूजा का विधान एक जैसा ही है, दोनों ही प्रतिपदा से दशमी तिथि तक मनायी जाती है।


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जय माता दी 🌹🌹🌹🌹🌹🌹


Popular posts
बिना मास्क व फालतू घूमने पर दर्ज होगी एफ आई आर कलेक्टर तरुण पिथोरे ने दिए निर्देश
Image
खादी मास्क की लोकप्रियता बडी अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला
Image
Light of morning hindi daily news communications purpose to get the bottom of the news and find out of the truth will make corruption flouring in india and take problems of the general peoples to the main responsibility.
Image
आज भोपाल से 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना हुए कोरोना से संक्रमित मरीज अपने हौसले , दृढ़ निश्चय, से संक्रमण पर विजय पाकर आज भोपाल से 35 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। हमीदिया अस्पताल से 13 और चिरायु अस्पताल से 22 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोरे ने भोपाल से डिस्चार्ज हुए मरीजो के लिए अपना संदेश देश देते हुए कहा आप सभी अपने घर जाएं और समाज में सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक करें | सभी मास्क लगाएं, और शासन प्रशासन का सहयोग करे सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। आज डिस्चार्ज हुई कोरोना योद्धा आशा कार्यकर्ता पटेल नगर निवासी 32 वर्षीय श्रीमती अवधेश परमार ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचाने के हेल्थ सर्वे के दौरान खुद संक्रमित हो गई थी। हमीदिया अस्पताल में उनका बहुत ध्यान रखा गया। उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था और अच्छे इलाज के परिणाम स्वरूप स्वस्थ हो गई हूं। अब वापिस जाकर फिर से अपने कर्तव्य के पालन में जुट जाऊंगी। माता मंदिर निवासी 40 वर्षीय श्रीमती शोभा ने बताया यहां उनका परिवार के सदस्य की तरह ध्यान रखा गया । समय पर खाना और दवाइयां दी गई। शासन- प्रशासन और हमीदिया अस्पताल को हम सभी के इलाज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमीदिया अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने पर बधाइयां और पुष्प, मास्क और सैनिटाइजर देकर उनके नव जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम श्री वी. एस. चौधरी कोलसानी, गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल डीन डॉ. अरुणा कुमार , अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। *चिरायु अस्पताल से आज 22 व्यक्ति डिस्चार्ज* चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौटने पर बधाइयां दी। उन्होंने सभी को सात दिवस होम क्वारंटाइन होने और समय पर दवाई लेने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कोरोना से घबराना नहीं है इसका इलाज संभव है।सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाए रखना है। सैनिटाइजर का उपयोग करना है। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी है। अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचना है। इन सभी उपायों और सावधानियों को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल दिनभर की हेडलाइंस महेंद्र बाजपेई के साथ
Image