शिव की सेना मे 5 मंत्रियों ने ली शपथ


कांग्रेस लगातार  मंत्रिमंडल गठन की मांग कर रही थी अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मप्र को कोरोना से लड़ने में और गति आएगी मप्र कोरोना से लडाई जारी है सभी लोग अपनी दक्षता और क्षमता के अनुसार लोगो की बेहतरी के लिए काम कर रहे है


पांच नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. कोरोना महामारी की विपदा के चलते अभी मिनी मंत्रिमंडल का गठन किया गया है.


दिल्ली से आदेश के बाद आज 12 बजे राज्यपाल भवन में 5 नेताओ ने मन्त्रिमण्डल की शपथ ली


शिवराज सिंह चौहान अभी तक मप्र में वन मैन की तरह  कोरोना संकट पर अकेले ही पूरा प्रदेश संभाल रहे थे। लेकिन अब मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। इस मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से दो नेताओं ने शपथ ली है। आइए आपको बताते हैं किस जिले-से कौन से नेता ने मंत्री पद की शपथ ली है।


भोपाल. मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद शिवराज कैबिनेट का गठन हो गया है। पांच नेताओं ने आज कैबिनेट पद की शपथ ली। कोरोना संकट के कारण अभी मध्यप्रदेश में मिनी कैबिनेट का गठन किया गया 


तुलसी सिलावट सिंधिया कैंप से सबसे अनुभवी नेता,
विधानसभा सीट:  विधानसभा से लगातार 4 बार विधायक रहे। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेस के बागी विधायकों में से एक।
ताकत: सिं सिंधिया के भरोसेमंद, दलित चेहरा, 



गोविंद सिंह राजपूत
विधानसभा- सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए।
ताकत: सिंधिया के करीबी नेता, मंत्री पद छोड़ने के कारण स्वाभाविक दावेदारी थी। कमलनाथ सरकार में राजस्व वा परिवहन मंत्री थे। बुंदेलखंड के बड़े चेहरे। क्षत्रीय वर्ग से आते हैं।



मीना सिंह
विधानसभा: उमारिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक।
ताकत: आदिवासी और महिला चेहरा, शिवराज कैंप की नेता, पूर्व मंत्री।



कमल पटेल विधानसभा: हरदा जिले की हरदा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे।
ताकत: संघ की पसंद, शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं। पहले भी मंत्री रह चुके हैं।  मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के 29 दिन बाद आखिरकार मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. शिवराज के मिनी मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. जिसमें पांच सदस्यों ने राजभवन पहुंचकर शपथ ली है.


डॉ नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश के बड़े ब्राह्मण चेहरा।
विधानसभा- मप्र  से लगातार 6 बार विधायक।
ताकत: पूर्व मंत्री भाजपा में संकट मोचक की भूमिका निभाने वाले नेता विजय शह के खास , ऑपरेशन लोटस में अहम भूमिका। ग्वालियर-चंबल के कद्दावर नेता।