इस आपात स्तिथि मेंभी कुछ दुकानदार काला बाज़ारी करने से बाज़ नही आ रहे है सभी जरूरत के सम्मानों पर तय लागत से अधिक मूल्य वसूल रहे है वही प्रशासन इसे रोकने के लिए शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है कुछ समाजसेवक आगे आकर दान कर रहे ओर सभी अपने अपने स्तर पर मानवता की सेवा कर रहे है वही कुछ धन लोभी मौके का फायदा उठाकर तय कीमत से ज्यादा मूल्य वसूल रहे अब ऐसे लोगो के लिए शासन प्रशासन ने कमर कस ली है अगर आपसे कोई भी दुकानदार तय मूल्य से ज्यादा मूल्य वसूलता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते है।
जरूरत मन्दो के लिए प्रशासन की पहल- विधानसभावार दल उपलब्ध कराएंगे भोजन
भोपाल 26 मार्च 2020
कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशों पर कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े द्वारा जिला भोपाल के 6 विधानसभा क्षेत्रों में बेसहारा, निर्धन तथा फूटपाथ पर रहने वाले रहवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को विधानसभा वार जिम्मेदारियां सौंप कर आदेश जारी किये गये।
जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हुजूर, दक्षिण, पश्चिम, उत्तर विधानसभाओं में श्री नासिर खान मोबाइल नम्बर 9179860066 एवं श्री अनवर मोबाइल नंबर 8085117003, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में श्री मयंक द्विवेदी क.आ.अ. 9754330881, श्री एल.एस.गिल क.आ.अधि. 9425302537, मध्य विधानसभा क्षेत्र में श्री प्रताप सिंह क.आ.अधि. 9425010253, श्री शाशिन्द्र रजक औषधी निरीक्षक 9406564392, श्री सफदर खान क.आ.अधि. 9826121678, श्री रायकवार नापतौल निरीक्षक 98286566819 एवं नरेला विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री राजू कातुलकर स.आ.अधि. 9479363437, श्री डी.एन. जायसवाल नापतौल निरीक्षक 7909385020 से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार भोजन वितरण में सहयोग देने के लिए स्मार्ट सिटी नगर निगम नियंत्रक कक्ष 0755-2704201 पर प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
जिले में लगभग खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, नापतौल तथा नगर निगम के अमले द्वारा बेसहारा, निर्धन, फूटपाथ पर रहने वाले रहवासियों को जगह-जगह भोजन की व्यवस्था, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा नगर निगम द्वारा संचालित, दीनदयाल रसोई योजना के सहयोग से सुबह-शाम 23 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक की गई है।
राज्य कंट्रोल रूम यह जमाखोरी,कालाबाज़ारी,खाद सामग्री में गड़बड़ी अन्य शिकायत भी दिए गए नंबरो पर कर सकते है
0755 2411180
व्हाट्स एप्प8989011180
टोल फ्री 104,181, पर सम्पर्क के सकते है
अगर आप ऑनलाइन समान मांगना चाहते है तो हम आपको स्टोर की सूची उपलब्ध करवा रहे आप घर बैठे फ़ोन लर सम्मान मँगवा सकते है।