12 राज्यों में 22 नए जिलों में पिछले 14 दिनों के दौरान कोई भी ताजा मामला दर्ज नहीं किया है।
अस्पताल से कोरोना मुक्त होकर घर पहुँचे 28 व्यक्ति
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बातचीत कर दी बधाई
चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयनका की पत्नी ने स्वयं अपने हाथ से फूलों का गुलदस्ता बनाकर सभी कोरोन मुक्त व्यक्तियों को भेंट किया। नगर निगम की फायर ब्रिगेड वाहन द्वारा सभी को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया।

भोपाल के लिए यह एक बड़ी और अच्छी खबर आई है कि आज कोरोना संक्रमण से पीड़ित 28 लोग चिरायु अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर के लिये रवाना हो गए। जिला प्रशासन की ओर से इन सभी का फूल-मालाओं और वाटर केनन सेल्यूट से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. रूबी खान ,नरेंद्र जायसवाल, सौरभ पुरोहित,हिमांशु जायसवाल और डॉ रंजना गुप्ता से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और कोरोना से जंग जीतने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप सभी के माध्यम से में प्रदेश की जनता को संदेश देना चाहता हूं कि कोरोना का इलाज संभव है। आप सभी लोग इस जंग को जीतकर आए हैं, आप सभी अपना क्वारेंटाइन पीरियड खत्म करके पूर्ण स्वास्थ होकर आएं और आमजनता को जागरूक करें और जनता को स्वस्थ रखने में अपना अमूल्य योगदान दें । आप सभी का अभिनंदन है।
कोरोना मुक्त हुए व्यक्ति
आज डिस्चार्ज हुए 28 लोगों में डॉ रूबी खान, श्रीमती रजनी अहिरवार, मोहम्मद मन्नून, डॉ रंजना गुप्ता, शाद आजम, समुन शाद, काये अब्बास, गुफरान,अब्दुल्लाह, नसीम अहमद, उमरुद्दीन, इमरान हुसैन, मोह हामदी, सुलेमान सिनाबा, इरफान खान, अजादुलिस्लाम, मोहम्मद अर्शद, हिमांशु जायसवाल, बृजबाला देशमुख, धर्मेंद्र सिंह ,प्रमोद गोयल, कैलाश बुंदेला ,सुनील मुकाती, नरेंद्र जायसवाल, सौरभ पुरोहित, मुकेश सिंह, मोहम्मद सोहेल अंसारी और मोहम्मद उमर शामिल थे। इन सभी ने मध्यप्रदेश शासन, जिला प्रशासन और उनकी टीम को उच्च-स्तरीय स्वास्थ सेवाएं तथा त्वरित इलाज के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
डॉ. गोयनका ने बताया कि उनके अस्पताल में 215 कोरोना मरीज इलाज के लिए आए हैं और सभी स्वस्थ हैं। इनके इलाज के लिए विशेष प्रकार से अलग टेस्ट कराए जा रहे हैं। इनका तीन बार रूटीन चेकअप किया जाता है। इसके साथ ही, इन्हें प्रोटीन की कमी ना हो, इसके लिए दो बार दूध और दो अंडे दिए जा रहे हैं। जो व्यक्ति अंडे नहीं खाते हैं, उनके लिए प्रोटींस बिस्किट भी प्रदान किए जा रहे हैं। विशेष रूप से यह ध्यान रखा जा रहा है कि इन को किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी ना हो। डॉ. गोयनका ने बताया कि कोरोना वायरस ऑक्सीजन से कमजोर होता है। अस्पताल में कोई भी मरीज गम्भीर नहीं है। सभी मरीज स्वस्थ हैं और ऑक्सीजन के माध्यम से इनका इलाज हो रहा है।
डॉ. गोयनका ने बताया कि मरीजों का लगातार परीक्षण किया जा रहा है परीक्षण के दौरान मरीजों को तीन श्रेणियों में रखा गया है। ये श्रेणी हैं माइल्ड, मोडरेट और सीवर कंडीशन। कोरोना पीड़ित सभी मरीजों को पानी पिलाया जा रहा है। जो व्यक्ति मुंह से पानी नहीं पी सकते हैं, उनको आईबी के माध्यम से पानी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य बीमारी की तरह हैं।
कोविड – 19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए भारत सरकार और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है।
कार्ययोजना के कार्यान्वयन से 23 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के 47 जिलों में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कोडागु (कर्नाटक) एक नया जिला है जिसे माहे (पुदुचेरी) के साथ इस सूची में जोड़ा गया है जहाँ पिछले 28 दिनों के दौरान किसी भी नए मामले की सूचना नहीं मिली है। 12 राज्यों में 22 नए जिलों में पिछले 14 दिनों के दौरान कोई भी ताजा मामला दर्ज नहीं किया है। इनमें शामिल हैं:
बिहार में लखीसराय, गोपालगंज, भागलपुर
राजस्थान में धौलपुर और उदयपुर
जम्मू और कश्मीर में पुलवामा
मणिपुर में थौबल
कर्नाटक में चित्रदुर्ग
पंजाब में होशियारपुर
हरियाणा में रोहतक और चरखी दादरी
अरुणाचल प्रदेश में लोहित
ओडिशा में भद्रक और पुरी
असम में करीमगंज, गोलाघाट, कामरूप ग्रामीण, नलबाड़ी और दक्षिण सलमारा
पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी और कलिमपोंग
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम
अभी तक, कोविड - 19 के लिए मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है। डेटा के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि मृतकों में :
14.4 प्रतिशत लोग 0-45 वर्ष आयु वर्ग के हैं
10.3 प्रतिशत लोग 45 -60 वर्ष आयु वर्ग
33.1 प्रतिशत लोग 60-75 वर्ष आयु वर्ग तथा
42.2 प्रतिशत लोग 75 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के हैं
डेटा से पता चलता है कि 75.3 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं। यह भी देखा गया कि 83 प्रतिशत मामलों में सह-रुग्णता थी। यह पहले रेखांकित किए गए तथ्यों के अनुसार है कि बुजुर्ग लोग और सह-रुग्णता वाले लोग अधिक जोखिम में हैं।
दुनिया भर में परीक्षण पद्धति की समीक्षा के बाद, आईसीएमआर के राष्ट्रीय टास्क फ़ोर्स ने सभी राज्यों को दिशानिर्देश जारी किये है।
इसके अलावा, किसी भी रैपिड टेस्ट को शुरू करने से पहले, राज्यों को आईसीएमआर वेबसाइट कोविड – 19 के परीक्षणों से संबंधित कोई भी डेटा पंजीकृत करना चाहिए।
देश में कोविड - 19 के लिए कुल 14,378 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं। कुल 1992 लोगों यानी कुल मामलों के 13.82 प्रतिशत लोगों को ठीक हो जाने / रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई।
कोविड - 19 से संबंधित तकनीकी मामलों, दिशा-निर्देशों और परामर्श (एडवाइजरी) पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए कृपया नियमित रूप से देखें: https://www.mohfw.gov.in/.
कोविड - 19 से संबंधित तकनीकी पूछताछ ईमेल - novov2019@gov.in पर की जा सकती है। अन्य पूछताछ novov2019@gov.in पर की जा सकती है।
कोविड - 19 पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नं : + 91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर फ़ोन किये जा सकते हैं।
यह जिले रेड जोन
भोपाल, इंदौर, मुरैना, उज्जैन, खरगौन, जबलपुर, बड़वानी, विदिशा, होशंगाबाद, खंडवा, देवास और रतलाम शामिल है इन जिलों में 10 मरीजों से ज्यादा संख्या है।
ऑरेंज जोन
ग्वालियर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, धार, सागर, शाजापुर, मंदसौर, सतना, टीकमगढ़, आगरा मालवा और अलीराजपुर इन जिलों में 10 कम कोरोना पॉजिटिव के केस हैं।
ग्रीन जोन
अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, रीवा, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, निवाड़ी, छतरपुर,पन्ना, दमोह, हरदा, राजगढ़, सीहोर, बुरहानपुर, झाबुआ, नीमच, दतिया, अशोक नगर, गुना व भिंड है। यहां पिछले सात दिनों कोई केस नहीं मिला है।