देश में अभी तक कुल 15,712 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा सुधार के बाद 2,231 लोगों घर भेज जा चुका है

भारत सरकार कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए एक साथ मिलकर सामूहिक प्रयासों के जरिए अनेक कदम उठा रही है सरकार

20 अप्रैल, 2020 से गैर संक्रमण वाले क्षेत्रों में बंदिशें कम की जाएंगी, लेकिन हॉटस्पॉट जिलों में संक्रमित क्षेत्रों में किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों में स्थानीय जरूरतों के आधार पर अतिरिक्त उपाय किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, संक्रमण वाले क्षेत्रों का नीचे उल्लेख किया गया है :


हॉटस्पॉट ऐसे क्षेत्र हैं जहां बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं या व्यापक स्तर पर बीमारी का प्रसार हुआ है।


नियंत्रण क्षेत्रों में एक निश्चित दायरे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी प्रकार की गतिविधियों को स्वीकृति नहीं दी जाएगी। कुछ खास राहत वाले स्थानों के लिए राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों/जिला प्रशासकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि मौजूदा लॉकडाउन के उपायों का सख्ती से पालन हो और कार्यालयों, कार्यस्थलों, कारखानों तथा प्रतिष्ठानों में सामाजिक दूरी से संबंधित एसओपी के तहत प्रारंभिक प्रक्रियाओं का पालन किया जाए।
लागू प्रक्रिया के तहत यदि कुछ स्थानों पर मामले सामने आएं तो ये स्थान भी जोखिम भरे क्षेत्रों यानी रेड जोन और नियंत्रण क्षेत्रों का हिस्सा बन सकते हैं। नियंत्रण क्षेत्रों के लिए उन्हें लॉकडाउन के उपायों का सख्ती से पालन करना जिससे वे धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट सकते हैं। छूट हासिल करने वाले क्षेत्रों को सभी प्रारंभिक प्रक्रियाएं सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक दूरी से संबंधित सभी एसओपी का पालन करना होगा।
अभी तक केन्द्र और राज्य स्तर पर कुल 2,144 कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पतालों की पहचान की गई है, जिनमें 755 कोविड समर्पित अस्पताल और 1,389 कोविड समर्पित स्वास्थ्य केन्द्र (डीसीएचसी) शामिल हैं।
देश में अभी तक कुल 15,712 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा सुधार के बाद 2,231 लोगों यानी 14.19 प्रतिशत लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
माहे (पुडुचेरी) और कोडगू (कर्नाटक) में पिछले 28 दिन से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। देश के 23 राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों में ऐसे 54 जिले हैं, जहां पिछले 14 दिन से कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। पिछली सूची के अलावा, इसमें 10 नए जिले जुड़ गए हैं। इनमें शामिल हैं : गया और सारण (बिहार); बरेली (उत्तर प्रदेश); फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर (पंजाब); भिवानी, हिसार, फतेहाबाद (हरियाणा); कछार और लखीमपुर (असम)।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मामलों के बारे में सभी प्रकार की विश्‍वसनीय और अद्यतन जानकारी, दिशा-निर्देशों एवं परामर्शों के लिए कृपया नियमित  होगा...


- बिना मास्क लगाए घर से ना निकलें. मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


घर से बाहर निकलते समय अपने साथ साबुन या सेनेटाइजर जरूर रखें.


एक निश्चित अंतराल पर कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को धोते रहें. इससे आप वायरस को पास आने से रोक सकते हैं.


- यदि आपके पास मास्क नहीं है, तो आप कोई भी गमछा या चुन्‍नी भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं.



- रास्‍ते में किसी भी चीज को न छूएं. यदि गलती से छू भी दिया है तो हाथों को धोना न भूलें.


- एक निश्चित अंतराल पर कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को धोते रहें. इससे आप वायरस को पास आने से रोक सकते हैं.


- घर से बाहर निकलते ही दूसरे व्‍यक्ति से दूरी बनाकर रखें. ऑफिस में भी सहकर्मियों से दूरी बनाकर रखें.


- जुकाम या खांसी होने पर किसी भी कीमत पर घर से बाहर न निकलें. यदि ऑफिस पहुंचने के बाद इस तरह की समस्या आती है तो मुंह को बाजू से कवर करके ही खांसें या छीकें. इस दौरान आप जो भी कपड़ा इस्‍तेमाल कर रहे हैं उसका प्रयोग दोबारा न करें.



- अपने चेहरे को छूने से बचें.


- घर वापस आने पर सबसे पहले हाथों और मुंह को अच्‍छे से धोएं. उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्यों से मिलें.