भोपाल कोरोना जैसी महामारी से भोपाल की जनता के लिए पुलिस प्रसासन ,एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने कमर कस ली है जरूरत मंदो को अपने तरीके से की जा रही है सहायता गरीब मजदूरों और फुटपाथ पर रहने वालों की जा रही है मदद कोरोना जैसी महामारी से संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौजन खुद सड़क पर उतर गए है आज सीएम और पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने जरूरत मंदो को उन्होंने जुमेराती मे परिवारों को अनाज व खाने के पैकेट वितरित किये भाजपा और कांग्रेस के कर्यकर्ता भी अपने क्षेत्र में भोजन आदि का वितरण कर रहे
उत्तर विधान सभा क्षेत्र वार्ड नो 13 में राज राजर्श्वरी सेवा समिति द्वारा गरीबो एवं जरूरत मंदो को भोजन आदि वितरण किया जा रहा मंदिर सेवा समिति के संचालक पवन सक्सेना द्वारा बताया गया कि जन सहयोग से निरंतर 21 दिन की लॉक डाउन अवधि तक रोज खाना वितरण किया जाएगा अगर किसी भी जरूरत मन्द को भोजन को की जरूरत हो तो मोबाइल नंबर 9425010069 पर सम्पर्क कर मंगवा सकते है भोपाल लॉक डाउन के बाद अनेक संगठन अपने स्तर एवं मानव सेवा संगठन के मध्यम से बेसहारा लोगों की मदद कर रहे है।