आपके जानकर हर्ष होगा कि अब श्री राम जानकी लखन हनुमान जी सहित पूरे परिवार देखिए दूरदराशन पर ।
लिए एक अच्छी खबर है जनता की मांग पर 28 मार्च शनिवार से पुनः प्रसारण किया जा रहा रामानंद सगर रामायण का प्रसारण सुबह 9बजे एवं रिपीट रात 9 बने दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित किया जाएगा ये जानकारी ट्वीटर कर माध्यम से प्रदान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने बताया कि जनता की मांग पर शनिवार से 'रामायण' का फिर से प्रसारण शुरू होगा.
प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, 'जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण दोबारा दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित होगा.
अगर आपको याद हो तो रामायण सीरियल अपने आप मैं कीर्तिमान स्थापित करने वाला एक मात्र धारावाहिक है इसका रविवार प्रसारण सुबह होता था तो गलियों रोड पर सन्नाटा हो जाता था जनता में इसकी इतनी लोक प्रियता थी कि इस धारावाहिक के पात्रों को भगवान की संज्ञा दी जाने लगी थी
जैसा कि कोरोना वायरस का आतंक भारत में फैला हुआ तो घर में समय स्टे करने का सबसे अच्छा तरीका की आप अब घर अपनी पसंदीदा रामायण का आनंद ले ओर घरो पर ही रहे नई पीढ़ी को फिर एक मौका है मिल रहा है इस धारावाहिक के पात्रों का जीवन में अनुसरण करने का एवं अपने अंदर श्री राम को समाहित करने का।