कांग्रेस सरकार खतरे मैं उल्टी गिनती शुरू

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  कांग्रेस से दिया इस्तीफा





भोपाल भारती जनता पार्टी में फिर खुशी की लहर दौड़ गई है। लगातार सियासी ड्रामे के बाद परत दर परत स्तिथि साफ होती जा रही है सिंधिया के इस्तीफे के बाद अगर सूत्रों की माने तो साफतौर पर कहा जा सकता वो बीजेपी की कल सदस्यता ले सकते है बीजेपी में आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में कैम्नेट मंत्री बनाया जाएगा कांग्रेस पार्टी को सिंधिया की बेरुखी की कीमत सत्ता खोकर चुकानी पड़ी अगर आज की स्तिथि मप्र में देखे तो ऐसे कयास लागए जा रहे है कि सिंधिया को बीजेपी राज्य सभा भेज सकती है और केंद्र सरकार में मंत्री पद से नवाजा जा सकता है वो सब मिल जाएगा जिसके लिए सिंधिया लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सिंधिया को राज्यसभा में भेज सकती है. इसके अलावा उन्हें मोदी सरकार में मंत्री भी बनाया जाएगा. अभी तक कि ताजा जानकारी के अनुसार कांग्रेस 22 विधायक अपना इस्तीफा दे चुके ये सभी सिंधिया खेमे के है मप्र में विधयकों का शिफ्टिंग का दौर चल रहा है बीजेपी ने अपने विधायको को दिल्ली भेजा वही कांग्रेस ने शुरू की बागी विधायको की मनाने की कवायत और एक तरफ कमलनाथ ने अपना बयान दिया कि सरकार को को कोई खतरा नही है अगर दोनों पक्षो की माने तो सभी का कहना कि पिक्चर अभी बाकी है।