नगर निगम भोपाल द्वारा हाई कोर्ट के स्टे के बावजूद अधिवक्ता का मकान तोड़ा गया



नगर निगम भोपाल द्वारा इन दिनों जो अतिक्रमणहटाने की कार्रवाई राजधानी भोपाल में चल रही है उसको लेकर अवधपुरी भेल क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है एक प्रेस वार्ता के दौरान शक्ति राव भास्कर राव जो कि पेशे से वकील भी हैं उन्होंने बताया कि मेरा मकान 133 उषा प्रभा कॉलोनी अवधपुरी भेल भोपाल में है इस मकान  की माननीय उच्च न्यायालय  द्वारा स्टे दिए जाने के बावजूद भी मकान की बाउंड्री बिना किसी सूचना नोटिस के नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने तोड़ दी है इस दस्ते के अधिकारी कमल शाकिब से बात करने पर बताया उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आपकी शिकायत आई थी इस कारण आप का अतिक्रमण तोड़ दिया गया है परंतु जब उनसे हमने पूछा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बताइए जब हमने उसको देखा तो उसमें सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा बाबू मंडल रूप नारायण गिरी और पूर्व अध्यक्ष केके वर्मा द्वारा शासकीय भूमि व खेल मैदान पर बोरवेल एवं मकान बनाने के संबंध में शिकायत की गई थी परंतु का नगर निगम  विभाग द्वारा बिना नोटिस दिए तोड़ दिया जाना कहां तक उचित है? कुछ दिन पहले कॉलोनी के अध्यक्ष श्री गोविंदराव एवं सहकारिता अधिकारी  मीरा देवी को तहसीलदार श्री मनीष शर्मा ने निर्देशित किया था कि खाली भूखंडों की फोटो व सूची प्रस्तुत करें इस बीच आर सुब्रमण्यम एवं गोविंदराव एवं दोनों भाइयों के साथ आर सुब्रमण्यम द्वारा सोसाइटी का अध्यक्ष बताया गया इस विवाद को लेकर हमारे बीच लड़ाई झगड़ा किया और मारपीट भी की इसके विरुद्ध थाना अवधपुरी में एक अपराध पंजीबद्ध कराया गया था उसी रंजिश के कारण नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से यह तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है जिसकी जांच की मांग एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि नगर निगम के अधिकारियों ने नुकसान किया है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।