विज्ञापन न देने एवं पूर्व बिलो के भुगतान को लेकर मीडिया संघ ने संयुक्त रूप जनसंपर्क संचालक को दिया ज्ञापन

                           


 भोपाल पत्रकारों ने अपनी मांगों को लेकर जनसंपर्क संचालक ओ पी श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया ज्ञापन में प्रमुख रूप से मप्र सरकार द्वारा 5 विज्ञापन जारी किए जाए एवं 2018 एवं 2019 के पुराने बिलो का अति शीघ्र भुगतान किया जाए एवं एक नए सर्कुलर जिसमे पत्रिकाओ के संपादको से ,स्याही,एवं बिजली बिलों मांगे जाने वाले आदेश को शीघ्र रद्द किया जाए संचालक जनसंपर्क ने सभी पर विचार करने एवं 26  जनवरी का विज्ञापन देने आश्वासन दिया।  ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से मीडिया संघ अध्यक्ष जयवंत ,प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौकसे,पत्रकार शुभकरण पांडेय,  इकबाल खान आदि पत्रकार मौजूद थे।