भोपाल इंदिरा ज्योति योजना का मिल रहा आम उपभोगताओं को
कमलनाथ सरकार की अभी तक की सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली इंदिरा ज्योति योजना इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि सभी उपभोगताओं को राज्य सरकार ने अक्टूबर महीने से 100 यूनिट बिजली खपत होने पर 100 रुपये बिल देना स्वीकृत किया 1माह में 150 यूनिट बिजली उपयोग तक करने वाले उपभोगताओं को इसका लाभ मिल रहा है
आइए समझते है योजना का लाभ
30 दिन में 100यूनिट बिजली उपभोग पर बिल 100 रुपये आएगा
30 दिन में 150 यूनिट खपत पर बिल 100 रुपये तो बाकी 50 यूनिट का टेरिफ अनुसार बिल आएगा
30 दिनों में बिजली खपत 151 यूनिट या अधिक पर शुरआती यूनिट से ही तय टैरिफ अनुसार बिल औएगा ये बिजली 7 रुपये यूनिट के हिसाब से पड़ेगी
मीटर रीडिंग में देरी हुई तो उसके अनुसार सब्सिडी यूनिट बढ़ जाएंगी यदि 35 दिन में रीडिंग हुई तो सब्सिडी का लाभ 175 यूनिट तक मिलेगा
बीजेपी सरकार ने सिर्फ गरीबो लिए अनेक योजना की शुरुआत की थी लेकिन आम उपभोगताओं को वंचित रखा गया इसका सीधा असर पड़ा और बीजेपी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा कमलनाथ सरकार ने आम आदमी की नब्ज को टटोला और समझा और सभी को सामान्य रूप से योजनाओ का लाभ मिले इसके लिए योजना को लागू किया अभी तक जो भी सरकारे आई गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो को ही सारी योजनाओ का लाभ मिला, योजना का लाभ लेने के लिए संपन्न लोग भी गरीब बन गए नतीजा हुआ भ्रष्टाचार अपनी सीमा को पार कर गया
इस इंदिर ज्योति योजना से कांग्रेस सरकार के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है और आम आदमी सरकार की इस योजना से खुश नजर आता है