व्हाट्स एप्प पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर प्रकरण दर्ज

                             
भोपाल थाना छोला  मंदिर का मामला सम्प्रदायिकता फ़ेलाने वालों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए


 थाना छोला मंदिर ने शिकायत की जांच उपरान्त आज  प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी जगमोहन शर्मा को गिरफ्तार किया गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.10.19 आवेदक राहुल साहू व्दारा एक शिकायत आवेदन पत्र, जगमोहन शर्मा व्दारा व्हाट्सएप पर अन्य धर्म के संबंध में टिप्पणी  की थी  जिसकी जांच में पाया गया कि आवेदक राहुल साहू एक व्हाट्स एप ग्रुप का एडमिन है जिसमें जगमोहन शर्मा भी उक्त ग्रुप का सदस्य है जिसने उक्त ग्रुप मे एक विशेष धर्म/सम्प्रदाय से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की गई थी, उक्त पोस्ट को सायबर सेल व्दारा सर्विलेन्स में भी चिन्हित किया गया, जिसमें आरोपी जगमोहन शर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 793/19 धारा 295(ए) भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।।