टीला थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

                               


भोपाल दिनांक 30-11-2019 थाना टीला जमालपुरा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुतली घर  बसस्टैंड पर छेड़छाड़ करने की मंशा से खड़े युवक अनिल गौर पिता जी पी गौर 35 साल मकान 1468 मकबरे के पास टीला जमालपुरा भोपाल को पुलिस ने गिरिफ्तार किया है घटना को लेकर 29-11-2019 को धारा 354,354घ,506 भादवि अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया एवं अपराधी को गिरिफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया