क्या आपकी मेहनत की कमाई बैंको में सुरक्षित है बताते आपको

                               
क्या आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित है आपको पता है कि आए दिन बैंको में हो रहे घोटालो की खबरे आ रही है आपको पता होना चाहिए अगर बैंक घाटे में डूब जाए या कोई वित्तीय फ़्रॉड हो जाये तो क्या आपके बैंक में जमा धनराशि आपको सुरक्षित मिल पायेगी चलिए विस्तार से जानते है 
बताते है आपको क्या है बिमा की गारंटी स्कीम अभी अगर वर्तमान समय की बात करे तो बैंक अपने ग्राहकों को  मात्र 1लाख रुपये की सुरक्षा की गारंटी देता है यह नियम देश के सभी बैंकों मैं लागू होता है इसमें आपके प्याज की राशि भी शामिल है मान  लीजिये अगर पीएमसी बैंक जैसा कोई घोटाला होता है या कोई वितीय संकट तो बैंक आपको मात्र 1लाख कवर देगी भले ही चाहे आपकी कितनी भी अधिक  राशि आपके बैंक में जमा हो
 अब आपको बताते है इसका बेहतर विकल्प है पोस्ट आफिस जिसमे आपका पैसा 100 प्रतिशत सुरक्षित होता है अब पोस्ट आफिस भी एडवांस सुविधाओ के साथ बैंको को टक्कर दे रहा पोस्ट आफिस ने भी अपना एटीएम रुपये कार्ड जारी किया अब आप इस कार्ड का प्रयोग सभी एटीएम पर राशि निकलने के लिए कर सकते है पोस्ट आफिस आपको इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहा


                             


बैंक में रिस्क है तो आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं यहां आपके पैसे पर सरकार की गारंटी है।अगर पोस्टल डिपार्टमेंट रकम लौटाने में फेल हो तो पोस्ट ऑफिस के जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है। यानी किसी परिस्थिति में अगर पोस्टल डिपार्टमेंट निवेशकों की रकम लौटाने में फेल हो जाए तो यहां सरकार आगे बढ़कर निवेशकों के पैसों की गारंटी लेती है। यहां किसी भी स्थिति में आपका पैसा नहीं फंसता है। पोस्ट ऑफिस स्कीम में जमा पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है, इसी वजह से इन पैसों पर सरकार गारंटी भी देती है।



पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं पर ग्राहकों को ब्याज के रूप में फायदा भी ज्यादा मिल रहा है। अलग अलग योजनाओं पर 8.6 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस एफडी1 साल : 6.9 फीसदी 2 साल : 6.9 फीसदी
3 साल : 6.9 फीसदी 5 साल : 6.9 फीसदी


सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम: 8.6 फीसदी


मंथली इनकम स्कीम : 7.6 फीसदी सुकन्या स्कीम: 8.4 फीसदी


एनएससी: 7.9 फीसदी  किसान विकसस पत्र: 7.6 फीसदी  पीपीएफ: 7.9 फीसदी