भोपाल शहर के खजूरी थाना इलाके के धमनिया गांव में एक किराना व्यापारी के घर करीब 10 लाख रुपए की डकैती की वारदात हुई। डकैत करीब 40 मिनिट तक बंगले के अन्दर लूटपाट करते रहे खजूरी पुलिस ने अज्ञात चौरों के खिलाफ माामला दर्ज किया है सुभाष जायस्वाल के घर देर रात बदमाश घुसे और उन्होंने सुभाष और उसकी पत्नी को बंधक बना लिया। इसके बाद पूरे घर में छानबीन की और करीब 10 लाख रुपए के जेवरात समेत 60 हजार रुपए नकद ले गए। बदमाशों ने व्यापारी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की। इसके बाद सारा सामान लेकर फरार हो गए। डकैतों के जाने के बाद व्यापारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद खजूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जब गांव के लोगों को घटना की सूचना मिली तो वो भी व्यापारी के घर पहुंच गए थे।
पुलिस चौरों की पहचान करने में लगी है पुराने नोकरो की जानकारी जुटाई जा रही है सी सिटीवी फोटेज देखे जा रहे है पुलिस की तरफ से 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है