पूरी जिंदगी उन्होंने गैस पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के संघर्ष में बिता दी
भोपाल अब्दुल जब्बार भाई नहीं रहे 6 महीनों से गैंगरीन नामक बीमारी से जूझ रहे थे हार्ट में भी ब्लॉकेज थे विधवाओं के लिए लड़े एवं महिलाओ को स्वालंबी बनाया एवं 5000 हजार महिलाओ को रोजगार दिलवाया है पीड़ितों की आवाज बनकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ी और जीत हसिल की इसकी बदौलत 25 हजार घायलों एवं 1लाख मृतकों को अतिरिक्त मुआवजा मिला। भोपाल के गैस पीड़ितों के हक़ के लिए सड़क से लेकर माननीय भारतीय उच्चतम न्यायालय तक लड़ने वाले श्री अब्दुल जब्बार का अल्प बीमारी के बाद 14-11-19 गुरुवार को दुःखद निधन हो गया है. जब्बार भाई के ही अथक प्रयासों से न केवल भोपाल के गैस पीड़ितों को आजीवन निशुल्क इलाज की पात्रता है बल्कि उनके बच्चों को भी आजीवन निशुल्क इलाज के निर्देश उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गये हैं. अब्दुल जब्बार भाई को अनेको को संगठनों द्वारा विनम्र अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि आर्पित की है। दिनांक 15 -11- 2019 को रहमानिया मस्जिद में नमाज़ के बाद दोपहर में लगभग 2.00 बजे गरम गड्डा स्थित कब्रिस्तान में किया जावेगा।
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने स्वर्गीय श्री अब्दुल जब्बार के पार्थिक शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री जब्बार गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये जीवन-पर्यन्त संघर्षरत रहे। जनसम्पर्क मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।