भोपाल में ड़ेंगू के बढ़ रहे मरीज

 


भोपाल डेंगू का बढ़ता जा रहा प्रकोप  भोपाल में डेंगू अपने पाव पसारता जा रहा है डेंगू के मरीजों की संख्या 900 को पर कर गई है भोपाल में अधिकांश कॉलोनी में ड़ेंगू के मरीज मिल रहे गुरुवार को भी 9 से अधिक ड़ेंगू के मरीज मिले है न तो फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा  है  विभाग की उदासीनता के चलते रोज मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है और विभाग के अधिकारी लगातार दावा कर रहे है कि दवा  का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन हकीकत कोसो दूर है  हफ्ते में कम से कम दो बार दवा का छिड़काव होना चाहिए मलेरिया विभाग इसको को गभीरता से नही ले रहा आने वाले समय में परिणाम और भी घातक हो सकते है  गौरतलब है कि चौकसे नगर कॉलोनी में 37 मरीज मिले थे एक लैब में जो  बिना  लैब तकनीशियन के 12 वी पास लोग जाँच कर रहे थे इस जाँच को गलत मानते हुए दोबारा जाँच के लिए कैम्प  लगाकर सैंपल लिया है


बचाव का एक मात्र तरीका दवा का छिड़काव करना है जो नही हो रहा।