निरोगी काया अभियान
होशंगाबाद समाचार संवादाता विकासखंड डोलरिया जिला होशंगाबाद में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन के दौरान कलेक्टर एवं समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित ग्राम वासी की उपस्थिति में निरोगी काया अभियान का आयोजन किया गया एवं योग द्वारा कैसे बीमारियो से बचा जा सके विकासखंड के चिकित्सा अधिकारियों एवं योग प्रशिक्षक द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।
डोलरिया मे अवेयरनेस वॉक निरोगी काया अभियान के तहत मॉर्निंग वॉक का आयोजन डोलरिया में किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त स्टाफ योग प्रशिक्षक हेमा राजपूत के मार्गदर्शन में किया जिला प्रशासन की पहल स्वस्थ ग्राम डोलरिया
"स्वस्थ रहे मस्त रहे"
सभी स्कूल के स्टूडेंट्स शिक्षक स्टॉफ ने नारा लगाया सभी कर्मचारी और स्कूल विभाग सहित तहसील से शुरू हो कर बस स्टैंड से होते हुए माध्यमिक स्कूल डोलरिया में समाप्त की