भोपाल दिनांक 13-10-2019 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हरिजन बस्ती के पास से कुख्यात अपराधी शफीक उर्फ बब्बा को धर दबोचा अपराधी के पास से पुलिस ने छुरी बरामद की है शफीक पिता मो सैय्यद 28 वर्ष निवासी 84 हरिजन बस्ती को टीला जमालपुरा आदतन अपराधी है थाना टीला जमालपुरा में अपराधी के विरुद्ध मारपीट,अड़ीबाजी,अवेध आर्म्स सहित आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
थाना टीला प्रभारी टी पी सिंह उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान,स उ नि दयाशंकर पांडेय,मान सिंह उईके, प्रधान आरक्षक अविनाश दुबे की भूमिका सराहनीय रही।।