भोपाल गणेश उत्सव के दौरान हुई घटना से सबक लेते हुए दुर्गाउत्सव विसर्जन में ऐसी कोई भी दुर्घटना ना हो इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
द्वारा पुलिस एवं दशहरा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न:-
दुर्गाउत्सव, दशहरा, चल समारोह, प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें एडीजी/आईजी भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार, एस डी आर एफ प्रमुख श्री दिनेश चंद्र सागर, कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे, डी आई जी इरशाद वली एवं एसपी, एडीएम, एसडीएम, एएसपी और पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के आरम्भ में डीआईजी श्री इरशाद वली द्वारा रावण दहन, चल समारोह एवं मूर्ति विसर्जन की तैयारियां से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं बताया कि थानों पर समिति के सदस्यो की बैठक हो चुकी है, समन्वय के साथ सभी कार्यक्रम सम्प्पन किये जायेंगे सुरक्षा के लिए सभी जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। विसर्जन जुलूस के समय मार्ग प्रतिबंधित करने के लिए पड़ोसी जिलो के साथ समन्वय किया गया है। सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग कराई जा रही है। कैमरे से निगाह रखी जायेगी, सोशल मीडिया पर अफ़वाह और गलत सूचना फैलाने वालों पर निगाह रखने के लिये पुलिस की सोशल मीडिया विंग कार्यवाही करेगी। उपरांत एएसपी ट्रैफिक श्री प्रदीप सिंह चौहान ने पीपीटी के माध्यम से चल समारोह रुट व डायवर्सन प्लान बताया।
बैठक में एडीजी श्री आदर्श कटियार ने कहा कि विसर्जन का कार्यक्रम समाप्ति तक सभी पुलिस अधिकरी थानों में ही रेस्ट करेंगे और लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे एवं थानों में बल रिजर्व रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतें। सजगता व संवेदनशीलता से डयूटी करें ताकि शांति व सद्भावनापुर्वक त्यौहार मनाया जा सके।
बैठक में एस. डी. आर .एफ प्रमुख श्री सागर ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कनिष्ठ अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फील्ड में रहेंगे तो हर काम और बेहतर तरीके से होगा। अब से हर पुलिस मोबाइल में लाइफ जैकेट, रस्सी, लाइफ बाल ,टार्च रखी जायेगी जिससे जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग हो सके, इसके साथ ही सभी विसर्जन स्थलों पर होमगार्ड्स और एस डीआरएफ के प्रशिक्षित लोग कार्यक्रम समाप्ति तक रहेंगे।
संभागयुक्त श्री मति कल्पना श्रीवास्तव ने भी कहा कि प्रशासन की सभी विसर्जन स्थलों पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी जगहों पर गोताखोरो और नाविकों को रखने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने बैठक में बताया कि सभी अधिकारियों की 8-8 घण्टे की ड्यूटी स्थलों पर लगाई गई है। जब तक रिलीवर नही आता तब तक कोई भी स्थल नही छोड़ेगा। मजिस्ट्रेट के साथ लोक निर्माण विभाग, एमपीईबी, और नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यस्थल और डयूटी वाली जगहों पर तैनात रहेंगे। सभी स्थलों पर गोताखोर की व्यवस्था की गई है। नाव से मूर्ति विसर्जन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। रावण दहन स्थलों पर भी सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किये गए है, फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए है।