भोपाल. हम सभी जानते हैं कि एक बार उपयोग कर फेंक दिया जाने वाला प्लास्टिक पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। पर्यावरण के हित में दैनिक भास्कर समूह ने निर्णय किया है कि भास्कर के सभी कार्यालय, प्रिंटिंग प्लांट और कार्य स्थल पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग जैसे पानी की छोटी बोतल, प्लास्टिक के कप, कैरी बैग इत्यादि का उपयोग नहीं किया जाएगा।
यानी भास्कर समूह अब पूरी तरह सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त संस्थान होगा। यह व्यवस्था समूह के 12 राज्यों के 65 संस्करणों के सभी कार्यालय, प्रिंटिंग प्लांट सहित ब्यूरो स्तरीय कार्यालयों तक लागू की गई है।
अगली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण सौंप सकेंगे
भास्कर परिवार अपने करोड़ों पाठकों से विनम्र आग्रह करता है कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में आप भी अपने रोजाना के कामों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। आपकी यह पहल पर्यावरण को बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ, स्वस्थ पर्यावरण सौंप सकेंगे।