नाबालिक स्कूल छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला युवक को टीला पुलिस ने पकड़ा

  • भोपाल दिनांक 18-10/2019 थाना टीला जमालपुरा  क्षेत्र नाबालिक छात्रा का स्कूल आते जाते समय  युवक रेहान द्वारा पीछा किया जाता था पुलिस को   मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीला जमालपुरा पुलिस ने घेराबन्दी कर मनचले युवक को पकड़ा  259/19, 354 डी भादवि 10/11पाक्सो एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


पूछताछ पर अपराधी ने अपना नाम रेहान पिता मेहरुद्दीन 19 वर्ष 1 राजीव नगर टीला जमालपुरा भोपाल बताया