केजरीवाल ने कहा- पानी की सप्लाई सामान्य यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से 2 संयंत्र ठप हो गए थे

नई दिल्ली. मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में पानी की सप्लाई समान्य हो गई है। पानी की समस्या खत्म होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली जल बोर्ड को धन्यवाद दिया। यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण सोमवार को चंद्रावल और वजीराबाद के जलशोधन संयंत्रों में काम रोक दिए गए थे। इसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद हो गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पानीपत में ज्यादा मात्रा में औद्यौगिक कचरा फेंके जाने के कारण अमोनिया का स्तर बढ़ा है।



केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि हम मामले पर करीब से नजर रख रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली के किसी भी इलाके में सूखे की स्थिति न हो। भले ही दूसरे प्लांट्स से वजीराबाद में पानी लाने की जरूरत पड़े। अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण चंद्रावल और वजीराबाद जल शोधन संयंत्र को बंद करना पड़ा। हरियाणा सरकार ने आश्वासन दिया है कि नदी में अमोनिया का स्तर कम करने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।


प्रभावित इलाके


डीजेबी ने कहा कि सोमवार सुबह तक यमुना के 1 लीटर पानी में 3.2 मिलीग्राम तक अमोनिया बढ़ गई थी। वजीराबाद के सभी तीनों जल शोधन संयंत्रों को पूरी क्षमता से चलाया जा रहा है। अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, उत्तर दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली समेत दक्षिण दिल्ली और एनडीएमसी के आसपास के कई इलाके प्रभावित हैं।