थाना बैरसिया जिला भोपाल-दिनांक 08.10.19 को कस्बा बैरसिया के दशहरा मैदान में शाम 07.00 बजे करीबन मोबाईल नं. 9755473501 से पर साधना पति मोहन कुुुशवाह ने नलखेड़ा ने डायल 100 पर बम की सूचना दी थी पुलिस द्वारा जाँच करने पर खबर झूूूठी पाई गई रावण दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । गलत सूचना के संबंध मे श्रीमान उपपुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर रेन्ज भोपाल द्वारा गंभीरता से एक्शन लिया जाकर गलत सूचना देने वाले को तत्काल पकडने का निर्देश दिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तर क्षेत्र, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जोन-04 भोपाल व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरसिया के निर्देश पर थाना प्रभारी बैरसिया निरीक्षक एस.एन.पांडे, उनि रमन सिंह ठाकुर, उनि पूजा त्यागी, सउनि सी.एल.यादव, प्र.आर.663 बेनी प्रसाद, आर.827 गजानन्द गौर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्राम नलखेडा की साधना पत्नि मोहन सिंह कुशवाह उम्र 26 वर्ष की उक्त गलत सूचना दी गई थी जिसके विरूद्ध धारा 177 / 182 भादवि की कार्यवाही की जाकर इस्तगाशा माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
बैरसिया दशहेरा मैदान में बम की सूचना