अब बिना डेबिट कार्ड के एस बीआई से पैसे निकाले






अब बिना कार्ड के पैसे निकाले


ATM से कार्ड के बिना कैसे निकाल पाएंगे पैसा?
डेबिट कार्ड नहीं तो कैसे निकालेंगे पैसा? इसका जवाब है एसबीआई का डिजिटल पेमेंट गेटवे 'YONO'. ये एसबीआई का एक एप है, जिसके ज़रिए ग्राहक आसानी से किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे. इसका फायदा ये भी है कि ग्राहक किसी भी तरह के एटीएम फ्रॉड से भी बच सकेंगे और एटीएम कार्ड भी रखने का झंझट नहीं होगा.इस योनो एप के ज़रिए ग्राहक पैसे निकालने के अलावा शॉपिंग भी कर पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई ने देश में अब तक 68 हज़ार 'योनो कैशपॉइंट' लगाए हैं. बैंक अगले 18 महीनों के दौरान इनकी संख्या को 10 लाख तकल करने वाला है.






क्या है योनो एप के जरिए पैसे निकालने का तरीका?




आपको बता दें कि एसबीआई ने इस सर्विस को इसी साल मार्च में शुरू किया था. इसके जरिए पैसे निकालने के लिए आपके फोन में योनो एप का होना ज़रूरी है. हम आपको बताते हैं कि बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैसे नकदी निकाली जा सकती है.







    • अपने मोबाइल फोन में योनो एप डाउनलोड करें







    • एप खोलने के बाद योनो कैश कैटगरी को सेलेक्ट करें







    • अपना अमाउंट डाले (जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं)







    • 6 डिजिट ट्रांजैक्शन पिन के लिए क्लिक करें







    • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रांजैक्शन कोड मिलेगा





कोड एटीएम पर डालने पर आपको कैश प्राप्त होगा


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक आने वाले दिनों में बिना डेबिट कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे. एसबीआई डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के मकसद से डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड को बंद करने की योजना पर काम कर रहा है. एसबीआई के ग्राहकों के पास लगभग 90 करोड़ एटीएम कार्ड हैं, जिनका इस्तेमाल आने वाले दिनों बंद हो सकता है.