विशेष संवाददाता उज्जैन में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया पूरे प्रदेश में से आए 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया योग साधको ने योग माध्यम से शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के लिए आसान किए
मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय सम्मान हेमा राजपूत को दिया योग में उज्जैन न में द चैम्प्स फन स्कूल के बच्चों ने जीता गोल्ड मैडल में नेशनल योग चैंपियनशिप में पाया प्रथम स्थान द चैम्प्स फन स्कूल के विद्यार्थियों ने उज्जैन में आयोजित हुए सेकेंड नैशनल योग चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मैडल जीता। शाला के विद्यार्थीगण अनिकेत गुप्ता, रुद्राक्ष सोनकर, अर्णव गुप्ता, बुरहानुद्दीन फाखरी, जाग्रत धुर्वे एवं मुर्तजा फाखरी के समूह ने “योगाभ्यास व आसन का प्रदर्शन” 6 से 9 वर्ष के वर्ग मे प्रतिभागिता की तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता वर्ग में राष्ट्रीय गोल्ड मैडल जीता।
विद्यालय की योगा प्रशिक्षक हेमा राजपूत ने बेस्ट योग प्रशिक्षक का खिताब अपने नाम किया योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया बच्चो ने योग के माध्यम से ऐसे आसन किए की प्रत्यक्ष दर्शियों ने दाँतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर हो गए
बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को बहुत प्रशंसा मिली जिसमे बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।