गैस कांड की 35 वी बरसी पर जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्च द्वारा कचरा हटाने पर युवाओं ने दिया भारी समर्थन यूनियन कार्बाइड

जहरीला कचरा हटाने के ऑनलाइन ज्ञापन पर दिया युवाओं ने भारी समर्थन                         भोपाल गैस कांड की 35 वी बरसी पर जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्च द्वारा यूनियन कार्बाइड (अब Dow) फैक्ट्री मै पढ़े कचरे के सफाई के लिए माननीय मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव को ऑनलाइन ज्ञापन (किलियर टॉक्सिक वेस्ट ऑफ़ भोपाल) change.org) वेबसाइट पर आरंभ किया गया है |इस ज्ञापन पर लोग अपने दस्तखत कर रहे है, अपने सुझाव दे रहे है और इसे आगे बढ़ा रहे है | 19 नवंबर से आज तक भोपाल के 25000  लोगो ने  इस online ज्ञापन को अपना समर्थन दिया है एवं यह समर्थन लगातार बढ़ रहा है |
मोर्चे के संस्थापक स्व. श्री अलोक प्रताप सिंह जी की PIL 2804/2004 पर सर्वोच्च न्ययालय ने 2012 मै इस जहरीले कचरे के निपटाने के लिए आदेश दे दिए थे 2015 में इसमे से 1 टन कचरा रामकी इन्वायरो मै टेस्ट भी किया जा चुका है |
मोर्चा अपने सहभागियों के साथ इस online petition के माध्यम से जागरूकता फेलाने हेतु एक लंबी योजना बना रहा है |  
मोर्चे का मानना है की इसे जलाये एवं साफ करने की प्रक्रिया में कई विदेशी चंदे पर चलने वाले TRUST व संस्थाए इसे अपने स्वार्थ के लिए नहीं हटने देना चाहते | 
पिछले वर्ष मोर्चे ने युवाओं को इस विषय से अवगत करवाने एवं सवेदनशील बनने के लिए MP04 भोपाल नामक Bhopal के एक रैप बैंड के साथ जहरीले कचरे पर एक गाने की रचना भी की थी | इस बैंड के श्री रोनित एवं ललित अथवा उनके साथी इस online petition को Facebook को तथा instragram पर प्रचारित कर रहे है |
webkhichdi के श्री रोहित पांडे भी इस ज्ञापन का online प्रचार कर रहे है | इसे ड्राफ्ट करने मैं शहर के कुछ नामी वकील  Adv. Vanya Soni एवं Adv Bhavna yadav ने मोर्चे से जुड़कर कार्य किया है |
मोर्चे के साथ FDPR (Forum for Democratic political Reforms) के अध्यक्ष अलोक यादव, Analiyst कुशाग्र पांडे एवं अमन पंचरतव भविष्य की व्यापक रणनिति मोर्चे से जुड़कर  तेयार कर रहे है |
समाज सेवी श्री हलीम खान जी अन्य संस्थाओ को इस प्रक्रिया मै जोड़ने की भूमिका एक वर्ष से तलाश कर रहे है | कुछ युवा साथियों की एक कोडीनेशन कमेटी भी बनाई गई है जिसमे अनुजा शर्मा (शिक्षाविद), उत्कर्ष बंसल (BE), शास्वत शुक्ला,अबुजर खान, हर्ष जैन, आयुष, एवं विशु सिंह है |  
जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा 7 दिसंबर 1984 को बना था एवं जिसकी याचिका पर भोपाल गैस पीड़ितो को सर्वोच्च न्यालय के फेसले मै 350 करोड़ का अंतरिम मुआवजा मिला एवं यु.का की जिम्मेदारी अथवा पुनर्वास की योजना के लिए मोर्चे ने एक बड़ा जन आंदोलन  1984 - 89 मै इंजिनियर किया था | यह मोर्चा पिछले 34 साल से निरंतर गैस पीड़ितो के पुनर्वास के लिए संघर्ष कर रहा है |


                     


Popular posts
बिना मास्क व फालतू घूमने पर दर्ज होगी एफ आई आर कलेक्टर तरुण पिथोरे ने दिए निर्देश
Image
खादी मास्क की लोकप्रियता बडी अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला
Image
Light of morning hindi daily news communications purpose to get the bottom of the news and find out of the truth will make corruption flouring in india and take problems of the general peoples to the main responsibility.
Image
आज भोपाल से 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना हुए कोरोना से संक्रमित मरीज अपने हौसले , दृढ़ निश्चय, से संक्रमण पर विजय पाकर आज भोपाल से 35 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। हमीदिया अस्पताल से 13 और चिरायु अस्पताल से 22 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोरे ने भोपाल से डिस्चार्ज हुए मरीजो के लिए अपना संदेश देश देते हुए कहा आप सभी अपने घर जाएं और समाज में सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक करें | सभी मास्क लगाएं, और शासन प्रशासन का सहयोग करे सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। आज डिस्चार्ज हुई कोरोना योद्धा आशा कार्यकर्ता पटेल नगर निवासी 32 वर्षीय श्रीमती अवधेश परमार ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचाने के हेल्थ सर्वे के दौरान खुद संक्रमित हो गई थी। हमीदिया अस्पताल में उनका बहुत ध्यान रखा गया। उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था और अच्छे इलाज के परिणाम स्वरूप स्वस्थ हो गई हूं। अब वापिस जाकर फिर से अपने कर्तव्य के पालन में जुट जाऊंगी। माता मंदिर निवासी 40 वर्षीय श्रीमती शोभा ने बताया यहां उनका परिवार के सदस्य की तरह ध्यान रखा गया । समय पर खाना और दवाइयां दी गई। शासन- प्रशासन और हमीदिया अस्पताल को हम सभी के इलाज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमीदिया अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने पर बधाइयां और पुष्प, मास्क और सैनिटाइजर देकर उनके नव जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम श्री वी. एस. चौधरी कोलसानी, गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल डीन डॉ. अरुणा कुमार , अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। *चिरायु अस्पताल से आज 22 व्यक्ति डिस्चार्ज* चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौटने पर बधाइयां दी। उन्होंने सभी को सात दिवस होम क्वारंटाइन होने और समय पर दवाई लेने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कोरोना से घबराना नहीं है इसका इलाज संभव है।सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाए रखना है। सैनिटाइजर का उपयोग करना है। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी है। अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचना है। इन सभी उपायों और सावधानियों को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है
Image
अभी तक कि हेडलाइंस
Image